असत्य पर सत्य की हुई जीत, बुराई रूपी रावण का पुतला हुआ दहन

0
128

कटका/अंबेडकर नगर। थानाक्षेत्र कटका बाजार गरखोल में असत्य पर सत्य व बुराई पर अच्छाई की जीत का त्यौहार विजयदशमी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसके अन्तर्गत कमेटी की ओर से तैयार किए करीब 30 फीट ऊंचे रावण के पुतले का शाम को करीब छह बजे दहन किया गया।
विजयदशमी के पावन पर्व पर कटका थाना अन्तर्गत गरखोल बाजार में विशाल मेला एवं रावण दहन का कार्य क्रम आयोजित किया गया।जिसके अध्यक्ष ओम नारायण सोनी अपाध्यक्ष आचार्य पवन कुमार गिरी एवं सहयोगी अवध नारायण गिरी काशीनाथ गिरि राजेन्द्र प्रसाद गिरि छोटू गिरि कंचन गिरि बांके लाल गिरि आदि मौजूद रहे। रावण दहन का कार्य पंडित कृपा शंकर चतुर्वेदी जी ने किया इस अवसर पर कटका थाना के तरफ से एस आई तारा सिंह एवं कांस्टेबल प्रवीण कुमार विन्द तथा कांस्टेबल प्रवीण यादव मौजूद रहे।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

4 × three =