खेतासराय(जौनपुर)
विद्युत उपभोक्ताओं को छूट का लाभ देने के लिए मुख्यमंत्री भले ही कटिबद्ध हैं लेकिन जिले के खेतासराय स्थित विद्यत उप खंड खेतासराय कार्यालय में कर्मचारियों के दुर्व्यवहार से उपभोक्ता में खासा आक्रोश है।
मामला शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के डंडवारा कला निवासी एक महिला उपभोक्ता के साथ बुधवार को ऐसी घटना घटी जो जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
महिला उपभोक्ता विफई राजभर पत्नी रामसागर राजभर अपनी बेटी वनिता के साथ पिछले तीन दिनों से दौड़ रही है।
लेकिन छूट और संबंधित पैसा जमा करने के संबंध में उसे कोई बताने वाला नहीं था।
बुधवार को वनिता अपनी मां विफई राजभर के साथ विद्युत वितरण उपखंड के शाहगंज स्थित खेतासराय कार्यालय में अपने बिल का छूट संबंधी विवरण लेने पहुंची तो कर्मचारी उसके ऊपर भड़क गए वनिता ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाना शुरू किया तो कार्यालय में बैठे अनिल यादव नामक बाबू ने उसका बिल भी फाड़ दिया।।
बाद में वनिता ने मामले की जानकारी जिलाधिकारी दिनेश चंद के मोबाइल फोन पर दी। उन्होंने पीड़िता की पूरी बात सुनने के बाद शीघ्र ही कार्रवाई का भरोसा दिया।
इस संबंध में पीड़िता ने बताया कि उक्त कार्यालय में बैठे अनिल यादव नामक कर्मचारी ने मेरा बिल फाड़ दिया और घटना का वीडियो बनाते मुझसे उलझ गए और मेरे साथ दुर्व्यवहार करने लगे।