जैतपुर/ अंबेडकर नगर
जैतपुर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत सकरा दक्षिण निवासी प्रधान प्रतिनिधि सुरेश चन्द्र निषाद ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने बताया कि गांव में रास्ते को लेकर श्री श्याम व जसवंत में विवाद चल रहा था कि 24 जुलाई 2023 की सुबह क़रीब सात बजे पंचायत के लिए बुलाया था की विपक्षीगण और श्रीश्याम में विवाद शुरू हो गया जिसको प्रधान प्रतिनिधि ने दोनो पक्षों को शांत करा रहा थे इतने में विपक्षी गाली गलौज देने लगे मना करने पर विपक्षी जसवंत, रामवृक्ष पुत्रगण स्व लालचंद व प्रेमशीला पत्नी स्व लालचंद ने लाठी डंडे से मारने पीटने लगे जिससे सिर फूट गया। इस सम्बन्ध में थाने में तहरीर दिया गया है। इस सम्बन्ध में जैतपुर प्रभारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
In