बिना प्रस्ताव के बन रही अन्नपूर्णा भवन का गांव के लोगों ने किया विरोध

0
147

भियांव/अंबेडकरनगर

भियांव ब्लॉक क्षेत्र के किशुनपुर कबिरहा (हड़बड़िया) निवासिनी निन्हका देवी पत्नी राम लौट ने तहसीलदार महोदय से ग्राम प्रधान द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्य जो अन्नपूर्णा भवन सरकारी राशन की दुकान है। इसके विरोध में पीड़िता ने तहसील जलालपुर में तहसीलदार महोदय से न्याय की गुहार लगाई है उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि गांव के ग्राम प्रधान हमारी आबादी की जमीन में बगैर किसी प्रस्ताव के अन्नपूर्णा भवन बनाने का कार्य कर रहे हैं जबकि अन्न पूर्णा भवन के लिए कहीं और ज़मीन चिन्हित की गई है। इस सम्बन्ध में तहसीलदार महोदय ने आर आई से जांच कर आख्या देने को कहा है। इस सम्बन्ध में जब हलका लेखपाल से बात हुई तो उन्होंने कहा कि कोई प्रस्ताव नहीं हुआ है इसके लिए बिहड़ा में ज़मीन चिन्हित की गई है। और जहां बन रही है वहां कोई पैमाइश नहीं हुई है अब देखना होगा कि जहां बन रही है वो कैसी ज़मीन है। जबकि गांव के अधिकतर लोगों की मंशा है कि अन्नपूर्णा भवन यहीं बने।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

5 × one =