ठेकमा आंगनवाड़ी के द्वारा बाल विकास पुष्टाहार के तहत राशन न देने व अभद्र व्यवहार का ग्रामीणों ने लगाया आरोप

0
100

आजमगढ़ ठेकमा/ग्रामसभा तियरीमनीरामपुर में ग्रामीणों का आरोप है कि आगनवाड़ी इंदु यादव हम जाते हैं तो हमारे साथ अभद्र व्यवहार करती है और कहती हैं कि जो करना है वह कर लो राशन नहीं दूंगी और जो बच्चों का आधार कार्ड होता है उसको फेंक देती है और गर्भवती व धात्री महिलाएं भी जाती हैं उनको भी इन्हीं शब्दों के साथ वापस भेज दिया जाता है और ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि आंगनवाडी इंदु यादव के द्वारा जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करती हैं कहते हैं पासियो को नहीं दूंगी जो करना है कर लो चाहे मेरी नौकरी भले ही चली जाए और पासियों को ही नहीं बल्कि अन्य समाजों को भी ऐसा कहती हैं ग्रामीणों का आरोप है कि आंगनवाड़ी के द्वारा इस सत्र में सिर्फ एक ही बार राशन वितरण किया गया है जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर जाहिर किया ग्रामीणों का आरोप है कि बाल विकास परियोजना ठेकमा के अधिकारियों व आंगनवाड़ी की मिलीभगत से पुष्टाहार में धांधली की जा रही है मौके पर सीडीपीओ असरार अहमद ठेकमा से बात हुई उन्होंने आश्वासन दिया कि जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी ग्रामीणों का कहना है कि कार्रवाई नहीं हुई तो हम डीएम कार्यालय भी जाएंगे मौके पर केंद्रीय मानवधिकार सेवा संगठन के युवा जिला अध्यक्ष अकाश सरोज अर्जुन चौहान मोनी सरोज रेनू राय आशा रेहाना राधिका राय सरिता राय कंसा देवी निर्मला सरोज राम अवतार चिंता विमला गीता सरोज आदि सैकड़ों की संख्या में महिलाएं व पुरुष उपस्थित रहे

In