महाराजा सुहेलदेव की प्रतिमा अराजक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त किए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश

0
39
गाजीपुर। जनपद के शादियाबाद थाना अंतर्गत परेवा गांव में महाराजा सुहेलदेव की प्रतिमा को अराजक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त किए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिला। गुस्साए ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग करने लगे। ग्रामीणों के आक्रोश की सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया और आनन फानन में अधिकारी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुँच गए। आपको बताते चलें कि परेवा गांव के गेट के बगल में स्थापित महाराजा सुहेलदेव की प्रतिमा को अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। इसकी जानकारी ग्रामीणों को हुई तो वह आक्रोशित हो गए और शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे। इसकी सूचना मिलते ही एसडीएम जखनियां कमलेश सिंह, सी ओ शेखर सेंगर, शादियाबाद थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार राय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। एसडीएम ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बूझाकर शांत कराया और क्षतिग्रस्त प्रतिमा को तत्काल मरम्मत कराने का आश्वासन दिया। थाना प्रभारी ने छतिग्रस्त प्रतिमा का तत्काल मरम्मत कार्य प्रारंभ करने को कहा तो ग्रामीण शांत हो गए। घटना स्थल पर चार थानों सादात, नंदगंज, भुड़कुड़ा, शादियाबाद की फोर्स मौजूद रही।
जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ के मास न्यूज, गाजीपुर
In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

one × 1 =