पंचायत सचिव के कार्यप्रणाली से ग्रामीण परेशान, कई महीने से नदारत

0
30

गाजीपुर। जनपद की जंगीपुर विधानसभा अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बिशुनपुर पिपरही, ताजपुर, मदारपुर, अंन्धऊ के लोग यहा के पंचायत सचिव के कार्यप्रणाली व मनमाने रवैए से ग्रामीण परेशान है। यहा की पंचायत सचिव नीतू पाण्डेय महीनो से नदारत है। ग्रामीणों का आरोप है, कि सचिव ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं की जानकारी नहीं देती है, और ग्रामीणों को जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र, परिवार रजिस्टर के अलावा अन्य कार्यों के लिए भटकना पड़ रहा है। ग्रामीण केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ लेने व अन्य कार्यों को लेकर ग्रामीण पंचायत भवन पहुंचते हैं, मगर पंचायत सचिव नीतू पाण्डेय के मनमाने रवैये से ग्रामीणों को बैरंग लौटना पड़ रहा है। विगत कई माह से बिशुनपुर पीपरही से वह नदारद है। पंचायत सचिव के मनमाने रवैये के चलते ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। पंचायत भवन में सचिव के न मिलने पर सचिव को उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क करने पर मोबाइल हमेशा बंद रहता हैं। बताते चले, कि ग्राम पंचायत सचिव कार्यों को सुचारू रूप से चलाने के लिए जम्मेदार होता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सचिव नीतू पाण्डेय ग्राम सभा अंन्धऊ, मदारपुर, ताजपुर, बिशनपुर पिपरही अपने चारों ग्राम पंचायत से नादारत रहती हैं। वही विकासखंड एडीओ पंचायत रेवतीपुर के द्वारा इनका काम काज घर बैठे पूर्ण कर दिया जाता है, जिसके चलते वह अपने ग्राम पंचायत से नदारत रहती हैं।

जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

twenty − 3 =