श्रद्धा सेवा समिति के द्वारा जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीणों को किया गया जागरूक

0
106

सुलतानपुर/करौंदी कला

विकास खंड करौंदी कला के अंतर्गतग्राम पंचायत गजेंद्रपुर, अमनाइकपुर मे चौपाल लगा कर ग्रामीणों को जागरूक किया गया कार्यक्रम में जल संरक्षण के बारे में लोगो को जानकारी प्रदान की गई ग्रामीणों के बीच में स्वच्छ पेय जल कैसे उपलब्ध कराई जाय इस विषय पर सरकार के द्वारा चलाई जा रही जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर जल योजना के बारे में श्रद्धा सेवा समिति अयोध्या जिला इकाई सुलतानपुर के विकास खंड करौंदी कला ब्लाक कोर्डिनेटर के द्वारा ग्रामीणों को जानकारी प्रदान किया गया हर घर जल योजना के अंतर्गत प्रत्येक गांव में लगने वाली पानी की टंकी के संचालन एवम् रख रखाव ग्राम पंचायत समितियों द्वारा कैसे किया जाए इसके बारे मे जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में ग्रामप्रधान, ग्राम समिति के सदस्यों आपरेटर, प्लंबर, फीटर, राजगीर,मैकेनिक आदि के साथ जल सखी, समूह सखी, के साथ ग्रामीण महिला एवम् पुरुष मौजूद रहें।

के मास न्यूज सुलतानपुर

In