ग्रामीणों ने चौकी इंचार्ज राकेश तिवारी के ऊपर लगाया गंभीर आरोप

0
143

आजमगढ़/लालगंज -थाना क्षेत्र गंभीरपुर के अंतर्गत मई खरगपुर में दो पक्षों में हुई मार जब प्रार्थी दिनांक 7 2023 को करीब सुबह 8:00 बजे वह अपनी समस्या चौकी पर लेकर आई वह अपनी समस्या चौकी इंचार्ज राकेश तिवारी से कहीं पूरी समस्या नहीं कह पाई तब तक चौकी इंचार्ज राकेश तिवारी ने उस महिलाओं को गाली देते हुए बाल पकड़ कर मारने लगे वह लात घुसा का भी इस्तेमाल किए वही जाति सूचक शब्द जैसे चमार पासी की गाली देते हुए कहे की जहां से आई हो उसी में डाल दूंगा और एक लड़का करीब 12 साल का है वह फील्ड पर खेल रहा था उसको भी बुला कर लात घुसो से

मारने लगे वही ग्रामीणों का कहना है कि चौकी इंचार्ज राकेश तिवारी को निलंबन करवाया जाए और उसके ऊपर एससी एसटी का मुकदमा होना चाहिए मौके पर एडिशनल एसपी पहुंचकर मामले को शांत करवाया उन्होंने कहा कि चौकी इंचार्ज गोसाई की बाजार जांच कर कार्रवाई की जाएगी समाचार लिखने तक की सूचना

In