छुट्टा पशुओं से हुए ग्रामीण परेशान गौशाला है खाली
खुटहन / जौनपुर
जौनपुर जिला के खुटहन थाना क्षेत्र के ग्राम सुइथा खुर्द में गौशाला है खाली
वर्तमान सरकार में छुट्टा पशुओं के लिए गौशाला बनाया है सरकार ने समय-समय पर पशुओं के लिए चारा का इंतजाम फल फ्रूट का इंतजाम ग्राम प्रधान के द्वारा कराती है । लेकिन गौशालाओं में ना तो पशुओं को समय से चारा मिलता है ना ही समय से पानी की व्यवस्था है फल फ्रूट की तो बात अलग है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि ग्राम सुइथा खुर्द में एक गौशाला तो है लेकिन एक भी पशु नहीं है पूरा गौशाला खाली है ग्रामीणों से पता चला है कि कुछ साल पहले यहां पशु रहा करते थे लेकिन न समय से लोग पशुओं को चारा नहीं दे पाते थे ना ही समय से पानी पिलाते थे जिसके कारण बहुत सारे पशु मर जाते थे । तो लोगो ने पशुओं को उसी प्रकार से मृत हालत छोड़ देते थे पूरे गांव में बदबू फैलता था कोई देखरेख नहीं किया जाता था पता चला है कि पूरे गांव में आवारा पशुओं से ग्रामीण परेशान हैं लेकिन गौशाला पूरी तरह से खाली है ।
पत्रकार मनोज कुमार की रिपोर्ट