दोस्त पुर/नगर कोतवाली
संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहित को सरेआम गले में मारी गई गोली। गंभीर स्थिति में सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती। चिकित्सक ने हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ चिकित्सा विश्वविद्यालय के लिए किया रेफर।नगर कोतवाली क्षेत्र के महिला थाना के निकट बताई जा रही घटना। जख्मी महिला की पहचान रजिया के रूप में हुई। नगर कोतवाल पुलिस टीम के साथ पहुंचे मौके पर। शहर कोतवाल नारद मुनि सिंह बोले,पति से लगभग 5 साल से चल रहा विवाद,घरेलू हिंसा का चल रहा मुकदमा। प्रार्थना पत्र मिलने पर दर्ज किया जाएगा मुकदमा।
के मास न्यूज संवाद दाता दोस्त पुर
In