हरिश्चंद्र दुलारी इंटर कॉलेज चोरपकाला मऊ में ग्रामीण विकास संस्थान हथिनी मऊ के सौहार्द साथियों के द्वारा चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान सक्रिय भागीदारी निभाये प्रबंधक गामा यादव

0
51

जनपद मऊ ब्लाक कोपागंज के हरिश्चंद्र दुलारी इंटर कॉलेज चोरपकला मऊ में ग्रामीण विकास संस्थान हथिनी मऊ के सौहार्द साथियों के द्वारा 20 /5 / 2024 को मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम किया गया सौहार्द साथियों से बातचीत में निकल करके आया कि इस अभियान का जो मकसद है सत प्रतिशत मतदान है ताकि कोई भी व्यक्ति जो मताधिकारी हो चुका है वह मत देने से वंचित न रह जाए हर घर हर व्यक्ति तक यह संदेश सौहार्द साथियों के द्वारा पहुंचने का काम किया जा रहा है विद्यालयों में तथा ग्राम सभाओं में सौहार्द साथियों का यह जो टीम है जन-जन तक यह संदेश पहुंचाने का काम कर रहा है क्योंकि लोकतंत्र को मजबूत करना देश के नागरिकों का कर्तव्य है तथा अपने मत का प्रयोग करना नागरिकों का संवैधानिक अधिकार है सौहार्द साथी अरविन्द कुमार जी बृजभूषण जी अंशुमान की रजनीकांत जी हरिंद्र जी फौजिया जी साहिस्ता जी के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान का यह कार्यक्रम हरिश्चंद्र दुलारी इंटर कॉलेज में रखा गया जिसमें प्रबंधक गामा यादव जी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिए तथा उन्होंने भी मतदाता जागरूकता के इस संदेश को जन जन तक पहुंचाने की अपील किया शिक्षा के क्षेत्र में इन्होंने अग्रणी भूमिका निभाया है इसके साथ-साथ इनका सामाजिक जुड़ाव भी मजबूत रहा है इनसे बातचीत में इन्होंने बताने का प्रयास किया कि मैं अपने कॉलेज में सौहार्द साथियों का कई कार्यक्रम करा चुका हूं संवैधानिक जागरूकता का भी कार्यक्रम हो चुका है अब यह मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम भी हुआ है जो सराहनीय कार्य है शिक्षा के साथ-साथ मैं इन सामाजिक कार्यों को भी सहयोग करता हूं और करता रहूंगा प्रबंधक गामा यादव जी का यह वक्तव्य बहुत ही अच्छा लगा
के मास न्यूज़ तहसील संवाददाता कैलाश चंद

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

two × five =