बंदीपुर/अंबेडकरनगर
श्री रामहित लक्ष्मण स्मारक महिला महाविद्यालय बन्दीपुर अंबेडकर नगर के प्राचार्य अवधेश कुमार के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर रितु वर्मा के नेतृत्व में दिनांक 25 जनवरी 2024 को एकदिवसीय विशेष शिविर के अंतर्गत मतदाता जागरूकता से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन चयनित ग्राम प्रतापपुर कला में आयोजित किया गया स्वयं सेविकाओं द्वारा मतदाता जागरूकता के तहत मतदाता बनाने अनिवार्य मतदान करने एवं स्वतंत्र एवं स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान करने संबंधित नाटिका प्रस्तुत की गई ग्राम वासियों को जागरुक करते हुए बताया गया कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 325 में यह बताया गया है कि कोई भी व्यक्ति जाति धर्म वर्ग लिंग या इनमें से किसी भी आधार पर पर निर्वाचक नामावली में शामिल होने के लिए अयोग्य नहीं होगा यह भी बताया गया कि 25 जनवरी को मतदाता दिवस मनाए जाने का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को जागरूक करना है निर्वाचन सूची में पंजीकरण या निर्वाचन प्रक्रिया के संबंध में किसी भी तरह की सहायता के लिए कोई भी नागरिक वोटर हेल्पलाइन नंबर 1950 निशुल्क पर कॉल कर सकता है यह भी बताया गया कि पंजीकरण से संबंधित सभी प्रारूपण को नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल www.nvsp.in वोटर हेल्पलाइन अप के माध्यम से जमा कर सकता है। इस अवसर पर अनुपम सिंह अनिल यादव सुरेंद्र प्रताप सिंह छोटेलाल निषाद आदि प्रवक्ता गण शामिल रहे आदि प्रवक्ता शामिल रहे स्वयं सेविका खुशबू निषाद पूजा चौहान स्मिता यादव अंतिम गौतम नेहा गौतम मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाने में काफी अहम भूमिका निभाई।