सरायख्वाजा क्षेत्र के लपरी गांव की घटना, अब तक नहीं पहुंची प्रशासनिक मदद
जौनपुर।
सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के ग्राम लपरी में बीती रात हुई तेज बारिश एक परिवार के लिए कहर बनकर टूटी। गांव के निवासी सतपाल (45 वर्ष) की 18 वर्षीय पुत्री मेनका दीवार गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गई। बताया जा रहा है कि सतपाल अपनी बेटी के साथ एक जर्जर छप्पर वाले मकान में वर्षों से निवास कर रहे हैं।
बीती रात तेज बारिश के कारण मकान की दीवार भरभराकर गिर गई और सो रही मेनका मलबे के नीचे दब गई। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मलबा हटाकर युवती को बाहर निकाला। आनन-फानन में उसे पास के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
ग्रामीणों का आरोप है कि पीड़ित परिवार को आज तक प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला। खबर लिखे जाने तक प्रशासनिक अमला मौके पर नहीं पहुंचा है l ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को तत्काल सहायता और स्थायी आवास उपलब्ध कराने की मांग की है।