राजकीय यूनानी चिकित्सालय कि दीवारे हुई जर्जर

0
27

 

मानी कलां/शाहगंज

राजकीय यूनानी चिकित्सालय मानी कलां का हाल पूरी तरह से बदहाल हो चुका है। जर्जर दीवारे व छत के चलते चिकित्सक व इलाज कराने पहुंचने वाले बीमार लोगों के ऊपर हमेशा खतरा मंडराता रहता है। इसके बाद भी महकमा अनभिज्ञ बना हुआ है। राजकीय यूनानी चिकित्सालय में लगभग प्रतिदिन 20 से 30 लोग इलाज  के लिए आते है  । लेकिन भवन की स्थिति यह है कि जहां दीवारे जगह – जगह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। तो जरा सी बारिश होने पर छत से पानी टपकाने लगता है। वहीं चिकित्सक भी अस्पताल भवन में  बैठने में भय खाते रहते है। दवाओं व अन्य सामान को प्लास्टिक से ढंक कर सुरक्षित रखना पड़ता है। वहीं क्षेत्रिय लोगों का कहना है कि अस्पताल भवन की दशा सुधारने के लिए  जिला प्रशासन के अधिकारियों से मांग की और कई बार विभागीय अधिकारी आए और देख कर चले गए लेकिन अस्पताल भवन में कोई सुधार अब तक नहीं हुआ।

पत्रकार धर्मराज कि रिपोर्ट

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

eight + 6 =