ब्लॉक परिसर कादीपुर में कृषि कार्यालय के सामने जल भराव

0
74

कादीपुर/सुल्तानपुर जिले के कादीपुर तहसील के अंतर्गत ब्लॉक परिसर कादीपुर मे कृषि कार्यालय के सामने हल्की बारिश में भी जल भराव की स्थिति बनी रहती है। जबकि वहीं ब्लॉक परिसर के अन्य कार्यालय के सामने की स्थिति लगभग ठीक है जिससे उस कार्यालय के कर्मचारियों को हल्की भी बारिश हो जाने से आने जाने में असुविधा बनी रहती है। जबकि उस ब्लॉक परिसर में शासन प्रशासन से लेकर अधिकारी कर्मचारी हमेशा आते जाते रहते है लेकिन किसी का ध्यान उस पर जाता है कि नहीं अगर जाता है तो लोग उस पर अमल नहीं करते है जिससे इस तरह की स्थिति बनी रहती हैं। वहा पर पानी भरे रहने से गंदगी इकट्ठा हो जाती हैं जिससे वहा पर मच्छर एवं संक्रमण का खतरा बना रहता है। और जबकि ग्रामीणों के विकास की कड़ी जनपद की विकास खण्ड ही मुख्य इकाई होती है ।

के मास न्यूज पत्रकार अशोक कुमार कादीपुर

In