हमें स्वतंत्रता का मूल्य समझना और राष्ट्र की उन्नति में योगदान देना चाहिए- अजय कुमार

0
70

भियांव/ अंबेडकरनगर

राम अनुज भागीरथी देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चकिया में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इसमें छात्रों ने सांस्कृतिक और देशभक्ति कार्यक्रम पेश किए। स्कूल के प्रधानाअध्यापिका किरन चौहान ने राष्ट्रीय ध्वज को फहराया और शहीदों को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उसके बाद छात्रों ने मां सरस्वती की पूजा की। इस मौके पर अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने ग्रुप सॉन्ग ‘ए मेरे वतन के लोगों प्रस्तुत किया। छात्रों द्वारा ‘स्वतंत्रता कैसे प्राप्त हुई विषय पर स्पीच भी प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर कक्षा 3 और 4 के बच्चों ने ‘वंदे मातरम् का सुंदर प्रस्तुतिकरण करते हुए सबका मन मोह लिया। स्कूल के मैनेजर अजय कुमार ने कहा कि हमें स्वतंत्रता का मूल्य समझना चाहिए और राष्ट्र की उन्नति में योगदान देना चाहिए। स्कूल के प्रोग्राम से छात्रों में देश प्रेम की भावना उत्पन्न होती है।

In