मौसम का मिज़ाज/मुम्बई में बदला मौसम,आँधी तूफ़ान के साथ जम कर हुई बारीश

0
37

भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई और इसके पड़ोसी महानगरीय क्षेत्रों में आज अचानक तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. तेज बारिश और आंधी की वजह से घाटकोपर में स्थित पंत नगर इलाके में एक पेट्रोल पंप पर बड़ा हादसा हो गया. यहां एक बड़ी होर्डिंग और शेड गिर गया, जिसमें कम से कम 66 लोगों के घायल होने की खबर है, इनमें से आठ की मौत हो गई है. घायलों को बाहर निकलकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटनास्थल पर मौजूद फायर ब्रिगेड और मुंबई पुलिस के कर्मचारियों की तरफ से अब तक करीब 50 से ज्यादा लोगों को बचा लिया गया है. खबर है कि हादसे में 100 से ज्यादा लोग होर्डिंग के मलबे के नीचे फंसे हुए थे. वहीं 50 से ज्यादा लोग अलग से घायल हो गए, जिनमें से तीन की मौत हो गई. इस हादसे की वजह से इलाके में यातायात व्यवस्था ठप हो गई है. वहीं आंधी-तूफान की वजह से घाटकोपर-वर्सोवा मेट्रो ट्रेन का संचालन भी रुक गया है. कई जगहों पर पेड़ गिरने की खबरें भी सामने आई हैं.

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

thirteen + nineteen =