भाजपा नेता दिलीप पटेल के आगमन पर किया जोर दार स्वागत

0
81

कादीपुर/ सुलतानपुर जिले के कादीपुर तहसील के अन्तर्गत राम चरित्र पीजी कालेज पड़ेला कादीपुर सुल्तानपुर के सामने आज दिनाँक 17/10/2023 को समय लगभग 12बजे के आस पास भाजपा नेता दिलीप पटेल क्षेत्रीय अध्यक्ष (काशी क्षेत्र) के आगमन पर उनका स्वागत किया गया। जिसमें कादीपुर विधान सभा के विधायक राजेश गौतम, जयसिंहपुर (सदर) विधान सभा विधायक राज प्रसाद उपाध्याय एवं राम चरित्र पीजी कॉलेज के प्रबंधक श्रवण मिश्रा की अगुवाई में और उनके तमाम साथियों की उपस्थिति में नेता जी स्वागत किया गया । जिसमें उस काफिले में भाजपा जिला अध्यक्ष डा. आर. ए. वर्मा उसमें पहले से उपस्थित थे उनके साथ उनका भी जोर द्वार स्वागत किया और आस पास के लोग भी उस स्वागत समारोह में हिस्सा लिया जिसमें भाजपा नेता दिलीप पटेल ने पार्टी को मजबूत बनाने एवं भाजपा पार्टी को वोट देने की अपील करके काफिले के साथ आगे की ओर रवाना हो गए।

के मास न्यूज पत्रकार अशोक कुमार कादीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

nine + 6 =