जब पुल की मांग को लेकर दोपहर तक एक भी वोट नहीं पड़ा

0
107

आजमगढ़। सामान्य लोकसभा चुनाव के तहत आजमगढ़ सीट के कोल बूथ पर दोपहर एक बजे तक एक भी वोट पोल नहीं हुआ। इस बूथ से जुड़े मतदाता खराब रास्ते व पुल की मांग को लेकर मतदान के बहिष्कार पर अड़ गए। इसकी जानकारी होते ही एसडीएम सदर ,तहसीलदर सदर, क्षेत्रीय लेखपाल मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को मनाने का बहुत प्रयास किया परंतु ग्रामीण नहीं माने और दोबारा अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को मनाने का अथक सराहनी प्रयास किया गया पर ग्रामीणों ने अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा।
प्राथमिक विद्यालय ककरहटा के बूथ संख्या 95 पर कुल 709 मतदाता हैं। शाम तक कोई वोट पोल नहीं हुआ। पोलिंग पार्टियां व सुरक्षाकर्मी वोटरों के बूथ पर आने का इंतजार करते रहे। लेकिन ग्रामीण खराब रास्ता व पुल की मांग को लेकर मतदान का बहिष्कार करने पर अड़े रहे। मतदाता पोलिंग बूथ पर पहुंच कर मतदान करने के बजाए रास्ते व पुल की मांग को लेकर गांव में प्रदर्शन भी करते रहे।
वहीं राजनीतिक दलों का कोई नेता या व्यक्ति मतदान का बहिष्कार कर रहे ग्रामीणों को मनाने के लिए नहीं पहुंचा। इस दौरान ग्रामीणों ने गांव में पुल नहीं तो वोट नहीं बैनर लगा रखा था।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

fifteen + 3 =