अमृत सरोवर का विकास कब? सरकार की योजनाएं कब साकार होगी? सवाल पूछता चौकी गंजोर ग्राम सभा का अमृत सरोवर

0
32

तरवा आजमगढ़। तरवा विकासखंड के चौकी गंजोर ग्राम सभा में स्थित अमृत सरोवर अपने विकास का इंतजार कर रहा है। सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना जमीनी स्तर पर कब साकार होगी सवाल पूछता ग्राम सभा का अमृत सरोवर। सरकार काफी पैसा खर्च कर हर ग्राम सभा में अमृत सरोवर का निर्माण करवा रही है इससे उसमें हमेशा पानी रहे अमृतसर साफ, सुथरा हो चारों तरफ हरियाली हो लेकिन इस ग्राम सभा के अमृतसर को देखने के बाद ऐसा नहीं लगता कि इस अमृत सरोवर पर विकास का कोई कार्य किया गया है। इस सरोवर पर थोड़ी बहुत मिट्टी का कार्य कराया गया है। आखिर सरकार जब इतनी योजनाएं चल रही है तो जमीनी स्तर पर कार्य नहीं हो रहा है इसका जिम्मेदार कौन है क्या सरकारी पैसे का बंदर बात किया जा रहा है यह तो जांच का विषय है अब देखने वाली बात यह होगी की अमृत सरोवर का कायाकल्प होगा या अपनी बदहाली पर वैसे ही आंसू बहाता रहेगा। जब इस प्रकरण पर सचिव से बात की गई तो इसका कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

two × 3 =