गड्ढा मुक्त सड़कों के सपनो का इंतजार कब होगा पूरा क्या वादे के बाद कई वर्षों तक रहेगा काम अधूरा

0
86

शाहगंज/जौनपुर

ब्लॉक खुटहन क्षेत्र के अंतर्गत पटैला से बिशनपुर मार्ग की दुर्दशा देखी नहीं जाती। कई वर्षों से विकास का वादा करके विकास के नेता अब भूल गए हैं विकास की बात पर जनता के सपने सजते हैं। राजगीर का सपना था कि पिछले चुनाव के बाद किए गए वादे से तुरंत सड़के गड्ढा मुक्त होगी लेकिन आज लगभग 2 वर्ष होने वाले हैं तथा काम की शुरुआत दिखावे में होकर भी आज तक सड़के गड्ढा मुक्त नहीं हुई विकास के नाम पर नेता के बड़े बोल होते हैं कि सड़के जल्द से जल्द गड्ढा मुक्त होंगे लेकिन सड़कों की मरम्मत की शुरुआत चुनाव के बाद होती है अगले पंचवर्षीय की चुनाव तक भी काम अधूरा रहता है विकास को राजनीतिक कठपुतली बनाकर जनता के टैक्स के पैसों का दुरुपयोग होता है जनता को बस गड्ढा युक्त सड़कों के साथ दर-दर की ठोकरें खानी पड़ती है अब जनता क्या करें जैसे जिंदगी कल गुजर रही थी वैसे ही जिंदगी आज गुजर रही है कुछ बदलाव नहीं और कुछ नया नहीं पटैला से विशुनपुर मार्ग की सड़क की दुर्दशा जनता के दर्द का बयान कर रही है।

संवाददाता विनोद कुमार

In