सरदार नर्सिंग होम क्लीनिक पर कार्य करने वाली महिला कर्मचारी ने क्यों लगाया मौत को गले

0
321

सुल्तानपुर जिले के थाना क्षेत्र कोतवाली नगर सुलतानपुर के गभडिया के पास की रहने वाली 20 वर्षीय मृतक आंचल बानो जो सरदार नर्सिंग होम क्लीनिक पर काम करती थी. बताया जा रहा है कि ड्यूटी पर आने के बाद लगभग 11:30 बजे मृतक आंचल बानो ने कमरे में फांसी के फंदे से झूलती नजर आई. जानकारी होने पर डॉक्टर ने दरवाजा खुलवाया और पुलिस को बुलवाकर लाश को पोस्टमार्टम के हवाले कराया. लाश क़ो पुलिस पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद अगली कार्यवाही पुलिस शुरू करेंगी.बताते चले की गभड़िया चौकी के गली में आंचल बानों पुत्री मुरसाद के शादी की तैयारी हो रही थी. मृतक की माता द्वारा बताया जा रहा है कि आंचल की शादी तय हो गई थी तैयारी हो रही थी.मुरसाद के पास दो लड़का तथा तीन लड़कियां हैं बड़ी लड़की आंचल की शादी की तैयारी चल रही थी. मृतक की माता द्वारा बताया जा रहा है कभी किसी प्रकार की कोई समस्या कभी नहीं बतायी थी . लेकिन अचानक अस्पताल जाकर क्यों मौत को गले लगा लिया, यह नहीं सोच पा रही हूं कि हुआ आखिर क्यों? आखिरकार यह सोचने पर मजबूर कर देता है कि मृतक आंचल बानों का अगर कोई घर में विवाद होता तो अपने घर में आत्महत्या करती, लेकिन क्लीनिक पर जाकर फांसी को गले लगाना यह सोचने पर मजबूर कर देता है कि आखिर ऐसा मृतक आंचल ने क्यों किया. खुशी-खुशी कोई अपनी जिंदगी को मौत के घाट नहीं उतारना चाहता.. कोई ना कोई कारण तो जरूर रहा होगा.इस घटना के अंजाम की जानकारी के लिए जब डॉक्टर साहब से पूछा गया तो उनके द्वारा बताया गया कि ड्यूटी पर आयी थी, काफी देर बाद जानकारी हुई तो हम लोग दरवाजा तुड़वाकर पुलिस को सूचना दिया. मृतक आंचल के घर जब टीम पहुंची तो वहां पर उनकी मां मिली उनके द्वारा बताया गया कि किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं थी स्वस्थ थी ठीक थी लेकिन अचानक क्यों किया यह बात समझ में नहीं आ रही है,क्योंकि उसकी शादी की भी तैयारी हो रही थी.अचानक उसके दिमाग में क्या आ गया कि वह मौत को अपने गले लगा लिया. अब सवाल यहां पर उठाता है कि मृतक आंचल बानो का अगर घर का विवाद होता तो घर में घटना को अंजाम देती,लेकिन क्लीनिक में जाकर मौत को गले लगा लेना इस बात को कोई पचा नहीं पा रहा है. आखिर मृतक आंचल बानो ने क्लीनिक में ही क्यों मौत को गले लगाया, जनता इसका जवाब जानना चाहती है. पोस्टमार्टम के बाद जो कार्रवाई होगी वह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद सामने आएगी. पूरे घर में सनसनी से फैल चुकी है. परिवारजन लाश को लाने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे हुए हैं।

के मास न्यूज सुलतानपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

1 + 17 =