जौनपुर – जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जौनपुर—शाहगंज मार्ग पर मैजिक की चपेट में आने से बाइक सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गये। हादसे में पत्नी की मौत हो गयी जबकि पति घायल हो गये जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार खुटहन थाना क्षेत्र के मखदुमपुर ग्राम निवासी दिलीप कनौजिया पत्नी साधना 30 वर्ष को बाइक से लेकर सरायख्वाजा रिश्तेदारी जा रहे थे। जैसे ही भकुरा मोड़ के समीप पहुंचे थे कि तेज रफ्तार से आ रही मैजिक की चपेट के आने से पति-पत्नी घायल हो गये। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को जिला अस्पताल लाया गया जहां उपचार के दौरान पत्नी की मौत हो गयी। वहीं सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया जबकि घायल का उपचार चल रहा है।
In