हौसला बुलंद चोरों ने आभूषण व्यवसायी के एक ही रात दो दुकानों को बनाया निशाना

0
185

बीती रात सेध काट चोरो ने आभूषण की दुकान पर किया हाथ साफ

जौनपुर – जिले के सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के इटौरी बाजार में बीती रात चोरो ने एक आभूषण की दुकान पर निशाना साधा मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दे की हौसला बुलंद चोरों ने इटौरी के गोसाई बाबा कटरा में स्थित अजय कुमार आभूषण व्यवसायी की दुकान कि पिछले दीवार में सेध लगा कर अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे तथा वायर को क्षतिग्रस्त कर दुकान में रखे नगदी सहित आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया जिसकी सूचना आभूषण व्यवसाय ने डायल 100 पर की मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच में जुट गई तो उक्त आभूषण व्यवसाय में आरोप लगाते हुए कहा कि दुकान पर घटना को अंजाम देने के बाद वह अनापुर चौराहे पर स्थित दूसरी दुकान का सेट काटने में जुटे थे लेकिन आसपास के लोगों द्वारा शोर मचाया तो चोर फायरिंग कर कुछ भागने मे कामयाब रहे तो वही चार चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस को सौंप दिया आभूषण व्यवसाय का कहना है कि अब तक चौथी बार उनकी दुकान पर चोरी का यह मामला सामने आया है।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

fourteen − thirteen =