जौनपुर- जिले के करंजकलां ब्लॉक क्षेत्र के औरही गांव में एक वर्षों से लगभग एक दर्जन घरों का बरसात और हैंडपंप का पानी की समस्या से परेशान हैं ग्रामीण का कहना है कि ग्राम प्रधान बेचू के मिली भगत से पास पड़ोस के सभी हैंडपंप का पानी इकट्ठा होकर एक ग्रामीण परिवार के घर पर जल जमाव हो रहा है सुमित्रा पत्नी महंत, निर्मला पत्नी कांता, नर्मदा पत्नी लालता, तारा पत्नी लालचंद, यह सभी को प्रधान और ग्रामीण के लोगों द्वारा गरीब परिवार को किया जा रहा है परेशान चारों भाइयों के नाली का पानी बांध कर रोक दिया गया हैं। इन लोगों का घर डुबाया जा रहा हैं। जब गरीब परिवार अपने नल का पानी खोलने के लिए कह रहे हैं तो कुछ ग्रामीण दबंगों द्वारा लोगों को धमकाया जा रहा हैं कि तुम लोगो का मारकर हाथ पैर तोड़ दिया जाएगा वही ग्रामीणों का आरोप हैं कि नाली का सफाई कभी नहीं कराए हैं। मीडिया कर्मी आते हैं। तो प्रधान द्वारा आश्वासन दिया जाता हैं।हम दो-तीन दिन में सही करवा देंगे।इसी तरह कई महीने बीत जाते हैं।लोगों का कहना हैं।कि धीरे-धीरे एक वर्ष हो गया हैं।अभी तक इस नाली को सही नहीं करवा पाए सफाई कर्मी गांव में कभी नहीं आए हैं। यह गांव का पानी पुश्तैनी बह रहा हैं।प्रधान इसको दूसरे तरफ नाली का पानी निकासी करना चाह रहे हैं। और यह भी कह रहे हैं। जब बजट आएगा तो हम इसको ऊंचा करके दूसरे तरफ पानी निकालेंगे पीड़ित परिवार की बात एक ही नहीं सुन रहे हैं। अपने मनमर्जी कर रहे हैं। काफी दिनों से यह परिवार इस मुसीबत को लेकर झेल रहे हैं।
सब ब्यूरो संजय कुमार जौनपुर की रिपोर्ट