ब्लॉक पल्हना आजमगढ़
रामचरन पुत्री सोनी ग्राम सभा कटाई में उसका मायका है वह अपने मायके आई हुई थी 28/ 8/2024 को लगभग दो या 3:00 के करीब वह नहाने के लिए नलका पर गई पानी भरकर हाथ पैर धो रही थी बरसात के पानी के कारण सलसलाई हुई मिट्टी की दीवाल अचानक से ही उसके ऊपर गिर गई चारों तरफ हहाकार मच गया बगल में कुछ लोग आपस में बातें कर रहे थे यह सुनकर भाग के दौड़े दौड़े आए देखा की दीवाल गिर गई तब तक सोनी के घर वाले चिल्ला रहे थे कि सोनी इसमें दब गई है जब लोग उसको ढूंढने लगे सोनी का केवल हाथ दिख रहा था फटाफट लोगों ने मिट्टी को इधर-उधर हटाया किसी तरह सोनी को बाहर निकाला गया फिर उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज लेकर गए वहां पर उसे कुछ रिस्पांस नहीं मिला सोनी के घर वालों का कहना है कि वहां पर उसका इलाज नहीं हुआ फिर उसको रामचंद्र अस्पताल ले गए वहां पर भी उसे जवाब मिला कहीं दूसरे जगह दिखा लीजिए फिर उसे प्रदीप हड्डी अस्पताल ले जाया गया वहां पर उसका येक्स -रे हुआ इसके बाद दवा दिए फिर वह लोग घर लेकर चले आए उसका इलाज चल रहा है सोनी की शादी हो चुकी है उसकी एक बच्ची भी है 2 साल की सोनी के घर वालों का कहना है कि हमारे घर कितना बड़ा हादसा होने के बावजूद भी ना तो प्रधान आये ना ही कोई कर्मचारी जबकि सोनी के पिता बहुत ही गरीब हैं लकवा मारने की वजह से पैर से अपाहिज है मदद करना तो दूर की बात कोई देखने भी नहीं आया है