सड़क हादसे में महिला हुई जख्मी

0
31

 

ब्लॉक ठेकमाआजमगढ़

हाईवे रोड से मइखरकपुर होते हुए ठेकमा जाने वाले मार्ग पर कनोंना शंकरपुर से जाते ही कुछ दूर पर रोड में एक गड्ढा के कारण बाइक चालक अपने माता को बिठाकर ले जा रहा था अचानक से गड्ढा आ जाने के वजह से उसकी माता बाइक पे अपना नियंत्रण न बना सकी और वह बाइक से वहीं पर गिर पड़ी जिससे उनके सर में काफी छोटे आए पैर भी लोग बता रहे थे कि फैक्चर हो चुका है देखते ही देखते लोगों की भीड़ जुट गई और सब लोग उठा पठा कर उस महिला को अस्पताल ले जाया गया
यह रिपोर्ट संतोष कुमार ठेकवा की है

In