गाजीपुर/जनपद के जमानियां तहसील अंतर्गत मतसा गांव में आपसी विवाद में महिला की गई जान। प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको बताते चलें कि मतसा निवासी दो पक्षों के बीच बकरी चराने की बात को लेकर कहा सुनी हो गई, जिसपर मिनता देवी व उनका लड़का, विपक्षी के घर रात्रि को लगभग आठ बजे पूछने के लिए गए, कि तुम लोग हम लोगों को गाली क्यों दे रहें हो। इस बात को लेकर विपक्षियों द्वारा मां व बेटे को लाठी-डंडे व ईट पत्थर से हमला किया गया। जिसमे मिनता देवी को गंभीर रूप से चोट लग गई। वही ग्रामीणों द्वारा बीच – बचाव किया गया और उनको प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमानियां उपचार हेतु लाया गया जहां चिकित्सा प्रभारी द्वारा उचित चिकित्सा कर, जिला मुख्यालय रिफर कर दिया गया, जहां उपचार के दौरान मिनता देवी जिनकी उम्र 56 वर्ष थी, की मृत्यु हो गई। जमानियां कोतवाली प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि 5 हत्या आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उचित कार्यवाही की जा रही है।
जय प्रकाश चंद्रा
ब्यूरो चीफ, के मास न्यूज, गाजीपुर