ट्रेलर से बाइक सवार महिला की हुई मौत

0
0

जौनपुर- नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पचहटिया स्थित सेंट पैट्रिक स्कूल के पास बुधवार की दोपहर में ट्रेलर से कुचलकर बाइक पर सवार महिला की मौत हो गई। घटना के बाद ट्रेलर चालक वाहन वहीं सडक पर ही छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भेजवाया।साथ ही पुलिस ने ट्रेलर को कब्जे में ले लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बक्शा थाना क्षेत्र के बरौना निवासी विजय प्रजापति बुधवार दोपहर अपनी पत्नी सुनीता प्रजापति 40 वर्ष को अपनी बाइक से बैठाकर सेवईनाला (केराकत रोड) दवा दिलाने जा रहे थे। लाइन बाजार थाना के पचहटियां स्थित आजमगढ़ राजमार्ग पर सेंट पैट्रिक स्कूल के पास ट्रेलर से धक्का लगने पर सुनीता बाइक से गिर पड़ी जिससे ट्रेलर से कुचलकर मौके पर ही मौत हो गई। थोड़ी देर के लिए आजमगढ़ राजमार्ग पर जाम की स्थिति बनी रही लेकिन पुलिस के पहुंचने पर जाम को हटाया गया। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

8 + two =