विरनो /गाजीपुर :- घटना गाजीपुर जिला के थाना बिरनो अंतर्गत ग्राम आगापुर पोस्ट मलिकपुरा की है लीला देवी पत्नी गुड्डू राजभर कि बीते दिन पूर्व मौत हो जाने से ग्रामीणों में कोहराम मचा हुआ है तो वहीं तरह-तरह की चर्चा हो रही है की मौत का असली कारण क्या है परिवार वालों ने बताया कि लीला देवी गांव के ही आलोक राय के यहां मजदूरी का काम कर अपना जीवन यापन कर रही थी दिनांक 03/04/2022 समय 10:00 बजे लीला देवी गांव के आलोक राय उर्फ लिटिल राय पुत्र स्वर्गीय राकेश राय के यहां बिजली मोटर से चारा काटने वाली मशीन पर काम करने हेतु अपने यहां ले गए थे जिसके द्वारा मशीन चालू करके मशीन में चारा लगाकर काटने हेतु कह कर अपने घर में चले गए मशीन में चारा लगाने उसी समय मोटर के पट्टे से उसकी साड़ी फस गई और वह पूरी तरह से चोटिल हो गई उसके चिल्लाने पर गांव के काफी लोग पहुंचे उसके बच्चों को डांट फटकार कर भगा दिया गया गंभीर रूप से घायल हो जाने के कारण अपने घर पर ही प्राइवेट डॉक्टर को बुलाकर इलाज कराने लगे जब उसकी हालत खराब हो गई तो को उसको सदर अस्पताल गाजीपुर ले गए जहां पर उसका इलाज के दौरान मृत्यु हो गई मृत्यु हो जाने पर आलोक राय लाश को सदर अस्पताल में छोड़कर भाग गया इसकी सूचना मिलने पर परिवार के लोग सदर अस्पताल जाकर देखा तो उसकी लाश पड़ी हुई थी जहां पर गांव के लोग मौजूद आलोक राय से पुछा की उसकी तबीयत कैसी है इस पर आलोक राय ने बहाना बनाकर यह कह दिया कि इलाज चल रहा है घबराने की कोई बात नहीं है गांव वालों की मदद से एंबुलेंस द्वारा लाश को गांव लाया गया एक सप्ताह से ज्यादा दिन बीत जाने के बाद भी जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा जब मामले को संज्ञान में हुआ पीड़िता परिवार से उन्होंने मुलाकात किया और कहा कि यह जांच का विषय है जांच के उपरांत जो दोषी होगे उसके ऊपर कार्रवाई होगी इस दौरान जखनिया विधानसभा विधायक बेदी राम जखनिया विधानसभा अध्यक्ष गुड्डू राजभर पीयूष, रमेश राजभर ,हरीश राजभर इत्यादि ग्रामीण मौजूद रहे।
रिपोर्ट :- के मास न्यूज जखनिया तहसील संवाददाता आदित्य कुमार