बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पखवाड़ा के अंतर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं को जागृत किया गया

0
33

गाजीपुर/जनपद के महिला थाना पर महिला कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा जारी दिशा निर्देशों के क्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी महोदय गाजीपुर के निर्देशानुसार “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” पखवाड़ा के अंतर्गत महिलाओं बालिकाओं को आत्मविश्वास में वृद्धि हेतु एक दिवसीय एक्सपोजर विजीट का आयोजन किया गया, जिसमें राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गाजीपुर की 30 छात्राओं और शिक्षकों द्वारा, वन स्टॉप सेंटर व महिला थाना गाजीपुर में भ्रमण करवाया गया। साथ ही वन स्टाप सेंटर में दी जाने वाली सेवाओं एवं महिला थाना के विषय व कार्य प्रणाली से अवगत कराया गया। इसके साथ ही घरेलु हिंसा , बाल विवाह, दहेज प्रथा, हेल्प लाइन नंबर, साइबर अपराध, महिला कल्याण विभाग व सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई l इस कार्यक्रम में महिला थानाध्यक्ष शशि सिंह, ने महिलाओं एवं बालिकाओं के आत्मविश्वास को जगाया और विभिन्न योजनाओं की जानकारी दीया। इस अवसर पर प्रभारी वन स्टाप सेंटर प्रियंका प्रजापति, महिला कल्याण अधिकारी नेहा राय, जिला समन्वयक शिखा सिंह, महिला आरक्षी, छात्राएं व शिक्षिकाएं आदि उपस्थित रहीं।

जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ, गाजीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

thirteen + 7 =