शाहगंज(जौनपुर)
बुधवार को तहसील परिसर में काफी गहमा गहमी देखने को मिली।कोतवाली अन्तर्गग ग्राम ताखा पूरब की सैकड़ों की संख्या में पहुंची महिलाओं ने नारे बाज़ी करते हुए धरना और प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों का कहना है की ताखा पूरब के कोटेदार तीन महीनों से रजिस्टर पर अंगूठा लगवा लेता है मगर राशन नही देता।ग्रामीणों ने आरोप लगाया की उक्त भृष्ट कोटेदार के खिलाफ इसके पहले भी शिकायत की गयी थी।मगर कोई कार्यवाई नही हुई।जिससे कोटेदार और मनबढ़ हो गया।
बुधवार को जब ग्रामीणों का सब्र का बांध टूट गया तो सैकड़ों की संख्या में ग्राम प्रधान संगीता पासवान के नेतृत्व तहसील पहुंची और एसडीएम कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गयी।काफा हो हल्ला के बाद एसडीएम ने किसी तरह समझा बुझाकर ग्रामीणों को वहां से हटाया और जांच का आश्वासन दिया।
और वहीं जब इस सम्बंध में आपूर्ति विभाग के सप्लाई इनक्सपेक्टर से जानकारी मांगी गई तो वह पत्रकारों पर बिफरते हुए कहा सरकारी कार्य मे बाधा पहुँचाओगे तो आप के खिलाफ एफआईआर हो जाएगी।
वहीं उपजिलाधिकारी राजेश कुमार चौरसिया ने कहा की सप्लाई इनक्सपेक्टर को गाँव मे भेजा गया।जांच के बाद जो सत्यता सामने आएगी उसी के आधार पर कार्यवाई की जाएगी।
शाहगंज पत्रकार शशि रंजन की रिपोर्ट