करवा चौथ पर सजे बाजार खरीदारी में जुटी महिलाए

0
52

मानी कलां / शाहगंज
विकास खण्ड शाहगंज (सोंधी) के अंतर्गत मानी कला बाजार में एक बार फिर से रौनक लौट आई है। दशहरे के बाद अब करवा चौथ को लेकर तैयारी की जा रही है। इसमें महिलाए सबसे ज्यादा खरीदारी के लिए मानी कलां बाजार में पहुंच रही हैं। यहां महिलाए साज श्रृंगार से लेकर सोने चांदी के आभूषण साड़ियां खरीदने में भी रुचि ले रही हैं। 1नवंबर को करवा चौथ को लेकर बाजारों में खास भीड़ नजर आ रही है। करवा चौथ की तैयारी के लिए बाजार में जगह जगह दुकानें सजी हुई है। करवा चौथ पूजन के लिए खास माने जाने वाले मिट्टी के करवा भी बाजार में उपलब्ध हैं। मानी कला में सजी दुकानों पर कुम्हारों द्वारा बनाए गए मिट्टी के करवा की भी मांग महिलाओं द्वारा की जा रही है बाजार में सजी दुकानों पर महिलाओं ने चूड़ियां और चलनी फल मिठाईयों की खरीदारी भी की।

पत्रकार धर्मराज मानी कलां कि रिपोर्ट

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

five + sixteen =