भियांव/अम्बेडकर नगर
भियांव ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत नेवादा की आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने झण्डा फहराकर वीर सपूतों को याद किया। शशि सिंह, विद्यावती चौधरी सुपरवाइजर सूरज गुप्ता,नीतू,अर्चना मिश्रा आदि लोग उपस्थित होकर गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर झंडारोहण किये। अपने संगीत के माध्यम से वीर शहीदों को याद किये और कहा कि हम वीर शहीदों को याद करते रहेंगे। उन्ही की देन है जो हम लोग स्वतन्त्र रूप से जीवन यापन करते हैं। उन्होंने कहा कि वीर जवानों के साथ साथ महिला वीरांगनाओं ने भी अपना अहम योगदान दिया है। सभी लोगों ने शपथ लिया कि देश की उन्नति के लिए हम महिलाओं को जो भी योगदान देना पड़ेगा हम देंगे।
बीर बहादुर यादव
In