ग्रामसभा नई की महिलाओं ने तहसील पर दिया धरना

0
4

 

तहसील मेहनगर आजमगढ़

ग्राम सभा नई की महिलाओं का आरोप है कि प्रधान द्वारा फर्जी तरीके से संतोष राजभर कोटेदार को फसाया गया है जबकि संतोष राजभर पूरी तरह से निर्दोष हैं बहुत ही इमानदारी से अपने कोटे को चला रहे थे नई गांव की महिलाओं का आरोप है कि प्रधान कोटा निलंबित कराकर के स्वयं चलाना चाहते हैं और कोटा निलंबित होने के बाद फूड इंस्पेक्टर द्वारा किसी दूसरे गांव में भेजा जाएगा जबकि नई गांव की महिलाओं का कहना है कि हमारे कोटा को फिर से संतोष राजभर को ही दे दिया जाए जबकि संतोष राजभर को पुलिस प्रशासन द्वारा इटोरा जेल भेज दिया गया है इस पूरी घटना की शिकायत महिलाओं द्वारा तहसील दिवस पर तहसीलदार व एसडीम महोदय को अवगत कराया गया और महिलाओं की यही मांग है की वापस फिर से संतोष राजभर को कोटा दे दिया जाए हम सभी महिलाएं संतोष राजभर के साथ हैं यदि जांच होनी ही चाहिए तो प्रधान के ऊपर हो क्योंकि वह गांव में कोई काम नहीं कर रहे हैं मनरेगा के तहत फर्जी तरीके से धन उगाई का काम कर रहे हैं

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

18 + 1 =