गाजीपुर। महिला सहायता प्रकोष्ठ/परिवार परामर्श केंद्र द्वारा 18 सितंबर 2025 को पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में 17 पति-पत्नी विवाद के प्रकरणों पर सुनवाई की गई, जिसमें 4 प्रकरणों में मध्यस्थता के माध्यम से दोनों पक्षों के बीच सुलह कराया गया और बिना किसी दबाव के गिले-शिकवे भुलाकर उनकी विदाई कराई गई। 5 प्रकरणों में विधिक कार्यवाही का सुझाव देकर पत्रावलियां बंद की गईं। व 2 प्रकरणों में कुशलता से समाधान होने पर पत्रावलियां बंद की गईं। शेष प्रकरणों में मध्यस्थता न होने के कारण अगली तारीख दी गई। इन प्रकरणों के निस्तारण में काउंसलर कमरूद्दीन, विक्रमादित्य मिश्र, प्रभारी शशि सिंह, महिला आरक्षी रागिनी चौबे, संध्या, अभिलाषा, सोनाली, आरक्षी शिव शंकर यादव, और होमगार्ड शैलेश सिंह ने प्रमुख भूमिका निभाई।
जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर
In