आजमगढ़: आजमगढ़ में अखिल भारतीय ठठेरा, कसेरा ताम्रकार महासभा का कार्यकर्ता बैठक पूर्वांचल जन मोर्चा के कार्यालय में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत शिल्पकार ने की और संचालन जिलाध्यक्ष दिलीप ठठेरा ने किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमोहन शिल्पकार ने संबोधन करते हुए कहा कि ठठेरा वर्ग देश के आजादी के बाद से अब तक उपेक्षित रहा है। उनके हित के लिए अब तक कोई सरकार निर्णायक योगदान नहीं दे पाई है जिसके कारण यह समाज सदैव आर्थिक, राजनीतिक, सामाजिक और मानसिक रूप से तनाव ग्रस्त रहा है। उन्होंने कहा कि अब ठठेरा समाज को महासभा के बैनर तले अपने अधिकारों के लिए संघर्षरत रहना होगा।
श्री शिल्पकार ने आगे कहा कि महासभा के संगठन को विस्तार देते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता रामाश्रय ठठेरा, महिला वर्ग की प्रदेश अध्यक्षा माया देवी पत्नी स्वर्गीय राजेश शिल्पकार, और प्रदेश कोषाध्यक्ष संतोष ठठेरा को नियुक्त किया गया है। उन्होंने संगठन को गतिशील और मजबूत बनाने की अपील की। नवनियुक्त पदाधिकारी को अंग वस्त्र के साथ माला पहनाकर सम्मानित किया गया और उन्हें श्री भगवान विश्वकर्मा जी एवं भारत रत्न बौद्ध सत्य डॉ भीमराव अंबेडकर साहब के चित्रों को देकर उन्हें सम्मानित किया गया। उन्होंने संगठन को एक मजबूत किला बनाने का संकल्प दिलाया।
श्री शिल्पकार ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद के दुल्लहपुर बाजार में होने वाले ठठेरा वर्ग के 31 अगस्त 2024 को महासम्मेलन को सफल बनाने की अपील की।
कार्यक्रम में वासुदेव ठठेरा, ओम प्रकाश ठठेरा, अनिल शर्मा, दिनेश ठठेरा, चरित्र शिवचंद, धर्मेंद्र, मुन्नीलाल, रामचंद्र आदि लोग उपस्थित हुए।
Reporting by Dr. S.K Sharma Azamgarh