सुल्तानपुर 16 सितंबर/विश्व ओजोन दिवस के अवसर पर पं0 राम चरित्र महाविद्यालय के प्रांगण में विश्व ओजोन दिवस समारोह का कार्यक्रम कर बड़ी धूमधाम से ओजोन दिवस मनाया गया। महाविद्यालय के प्रांगण में अतिथियों के आगमन पर छात्र, छात्राओं ने करतल ध्वनि से अतिथियों का स्वागत किया। भारतमाता के जयघोष व सिंहनाद से पूरा प्रांगण गुञ्जायमान हो उठा । महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ0 श्रवण कुमार मिश्र ने विद्या की अधिष्ठात्री देवी सरस्वती का पूजन-अर्चन किया एवं छात्राओं ने सरस्वती वन्दना प्रस्तुत कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया। महाविद्यालय के कला संकाय के व भूगोल विभाग के छात्र-छात्राओं ने प्रवक्ता सुनील मौर्या के निर्देशन में एवं विज्ञान संकाय के छात्र-छात्राओं ने प्रवक्ता विज्ञान कु0 रूवी तिवारी
के निर्देशन में ओजोन दिवस के अवसर पर जन-जागरुकता से सम्बंधित नाना प्रकार की नयनाभिराम प्रदर्शनी बनाकर अपनी अप्रतिम दक्षता का परिचय दिया। कला संकाय के छात्र-छात्राओं द्वारा निर्मित रंगोली विशेषरूप से आकर्षण का केंद्र रही। विभिन्न प्रकार की प्रदर्शनियां भी अपने में विविधतापूर्ण संदेश संजोए जीवन्त प्रतीत हो रही थीं।
प्रबंधक डॉ0 श्रवण कुमार मिश्र सर ने सभा को सम्बोधित करते हुए सम्पूर्ण विश्व के कल्याण हेतु ओजोन परत के महत्व को समझाते हुए इसके संरक्षण पर बल दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ0 घनश्याम पाण्डेय ने किया।कार्यक्रम से सम्बन्धित समस्त भौतिक व्यवस्था कला संकायाध्यक्ष प्रभात वर्मा बी0एस0सी0 विभागाध्यक्ष अमित श्रीवास्तव , बी.कॉम विभागाध्यक्ष मो0 बादशाह ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय नियंत्रक श्री योगेन्द्र तिवारी , निदेशक श्री राजेश पाण्डेय ने भी सभा को सम्बोधित किया।कार्यक्रम में श्री नन्दलाल ,श्री नरेन्द्र शुक्ला , बी0एड् विभागाध्यक्ष श्री वीरेंद्र यादव , डी.एल.एड् विभागाध्यक्ष श्री मुक्तामणि त्रिपाठी ,आईटीआई प्राचार्य श्री अवनीश श्रीवास्तव व फार्मेसी विभागाध्यक्ष मोहम्मद शकील तथा बी0एस0सी0 नर्सिंग विभाग प्रभारी श्रवण तिवारी , महाविद्यालय के क्रीडा एवं स्वास्थ्य प्रवक्ता अशोक आचार्य तथा समस्त प्राध्यापक व प्राध्यापिकाएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विशेष रूप से प्रवक्ता श्री प्रवेश वर्मा ,प्रवक्ता श्री राजितराम वर्मा ,चित्रकला प्रवक्ता श्री रवीन्द्र निषाद , मो0 अरशद , श्रीमती नीलम पाण्डेय , श्रीमती पूनम त्रिपाठी , कार्यालय सहायक श्री राममूर्ति यादव ,श्री रूपेश ,मुकुल श्रीवास्तव सहित समस्त प्रतिभागी छात्र- छात्राओं , दर्शकों व
अन्य समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारीयों ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
रिपोर्ट –वी.के.अग्निहोत्री
के मास न्यूज़ सुल्तानपुर