दिल्ली/धरने पर बैठे पहलवानों को मिली बड़ी सफलता,बृजभूषण शरण के खिलाफ 2 FIR दर्ज

0
69

दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों की मेहनत रंग लाती नजर आ रही है. पहलवानों की याचिका पर दिल्ली पुलिस ने भारतीय कुश्ती महासंघ (Wrestling Federation Of India) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Singh) के खिलाफ यौन शोषण के मामले में FIR दर्ज कर लिया है. इसके अलावा बृजभूषण के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत भी केस दर्ज की गई है. न्यूज एजेंसी ANI ने न्यू दिल्ली DCP के हवाले से बताया, ‘महिला पहलवानों की शिकायत के बाद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कनॉट प्लेस थाने में 2 एफआईआर दर्ज की गई हैं. हालांकि पहलवानों ने साफ कर दिया है कि जब तक बृजभूषण सिंह जेल की सलाखों के पीछे नहीं पहुंच जाते तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा.

जेल जाने तक जारी रहेगा प्रदर्शन
धरने पर बैठे पहलवानों ने ऐलान किया है कि जब तक वह जेल नहीं भेजे जाते तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा. पहलवान विनेश फोगाट ने कहा कि आज कोर्ट का फैसला आया है, लेकिन दिल्ली पुलिस पर हमें भरोसा नहीं है. हम 6 दिनों से बैठे हैं. दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर ही हमारा अगला कदम होगा. हमारी मांग है कि उन्हें (WFI अध्यक्ष बृजभूषण) जेल में डाला जाए. मेरी PM से नैतिकता के आधार पर अपील है कि उन्हें हर एक पद से हटाया जाए. जब तक वे उस पद पर रहेंगे वे उस पद का दुरुपयोग करेंगे और जांच को प्रभावित करेंगे. सुप्रीम कोर्ट पर हमें पूरा भरोसा है.

In