गाजीपुर। जनपद के मरदह थाना अंतर्गत हैदरगंज चट्टी पर गुरुवार को हुए सड़क हादसे में केलही गांव निवासी कैलाश यादव उम्र 32 वर्ष की मौत हो गई। वही सड़क हादसे में कार के चपेट में आने से बिक्की गाड़ी सवार, कोर गांव निवासी हरेराम राम चौहान उम्र 35 वर्ष, व उनकी पत्नी किरन चौहान उम्र 33 वर्ष घायल हो गए।प्राप्त जानकारी के अनुसार केलही निवासी कैलाश यादव अपनी अल्टो गाड़ी चलाकर अकेले फोर लेन मार्ग से मऊ की तरफ जा रहे थे, कि हैदरगंज चट्टी पर बिजौरा मोड़ के पास पीछे से तीव्र गति से आ रही एक्सयुभी कार ने अल्टो कार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी, कि अल्टो कार अनियंत्रित होकर सर्विस रोड पर जा गिरी कार चालक कैलाश यादव गम्भीर रूप से घायल हो गए। हादसे के दौरान बिक्की गाड़ी से पत्नी समेत आ रहे हरेराम चौहान कार की चपेट में आ गए जिससे पति, पत्नी दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए। हादसे में टक्कर मारने वाली एक्स्युभी गाड़ी सवार में कोई भी चोटिल नही हुआ। हादसे में घायल कैलाश चौहान समेत विक्की सवार पति पत्नी को मऊ स्थित चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। गम्भीर रूप से घायल कैलाश यादव की हालत में सुधार ने होने पर वाराणसी रेफर किया गया।इलाज के दौरान वाराणसी चिकित्सालय में उनकी मृत्यु हो गयी। वाराणसी स्थित पोस्टमार्टम हाउस में शव को पोस्टमार्टम हेतु ले जाया गया है। दुर्घटना के बाद छतिग्रस्त अल्टो कार एवं एक्सयुभी गाड़ी को पुलिस ने कब्जे में ले लिया।
जय प्रकाश चंद्रा
ब्यूरो चीफ के मास न्यूज, गाजीपुर