अंबेडकरनगर। यूपी के अंबेडकरनगर जिले में एक अजीब हादसा हुआ है। यहां एक युवक दुर्गा पूजा पंडाल के सामने डांस कर रहा था। अपने दोस्तों के साथ डांस करते-करते ही अचानक वह गिर गया। उसे उठाने के प्रयास हुए लेकिन वह नहीं उठा। आनन-फानन उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के लोरपुर गांव की है।यहां स्थापित दुर्गा प्रतिमा पंडाल के सामने गांव निवासी युवक मुलायम राजभर (34) अन्य युवकों के साथ डांस कर रहा था। थोड़ी ही देर बाद वह अचानक गिर पड़ा। लोगों ने उसे उठाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुए।उसे फौरन जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया बताया गया कि हृदय गति रुक जाने से मौत हुई है।
In