कोल्हू में फंसकर युवक का पिसा हाथ कटा

0
53

 

चांदा /सुलतानपुर
स्थानीय महारानी पश्चिम गांव के हेमंत तिवारी पुत्र सदाशिव तिवारी मगंलवार की सुबह कस्बा चांदा स्थित कलीम उर्फ पतलू की आटा चक्की पर सरसो की पेराई कराने गए थे। जहां कोल्हू में सरसो डालते समय उनका दाहिना हाथ कोल्हू में फस गया जब तक चक्की का चालक कलीम कुछ समझ पाते तब तक हेमंत का हाथ मशीन की गिरफ्त में आ गया। दुर्घटना में हेमंत का दाहिना हाथ पूरी तरह कट गया। आनन फानन में घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर कमैचा ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर कर दिया गया।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

one × 2 =