नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में युवा मंडल विकास कार्यक्रम ( YCDP) का हुआ आयोजन

0
79

टाण्डा अम्बेडकर नगर

नेहरू युवा केंद्र अंबेडकर नगर के तत्वाधान में युवा मंडल विकास कार्यक्रम ( YCDP) कार्यक्रम का आयोजन भगवती प्रसाद मेमोरियल इंटर कॉलेज बेलांगर टांडा अंबेडकर नगर में किया गया जिसमें विकासखंड टाण्डा, भियांव एवं जलालपुर में गठित युवा मंडल के पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया नेहरू युवा केंद्र अंबेडकरनगर की जिला युवा अधिकारी महोदया कुमारी मीनू बोहरा जी द्वारा इस कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं को खेलकूद कार्यक्रम, सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्वच्छता कार्यक्रम, साहसिक कार्यक्रम के बारे में जानकारी दिया गया जिसमें मुख्य अतिथि अमित जयसवाल जी, विद्यालय के प्रधानाचार्य बृजेश कुमार प्रजापति, अम्बरीश वर्मा (प्रशिक्षक पंचायती राज विभाग) उप प्रधानाचार्य मिथिलेश पाण्डेय व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक संजय कुमार वर्मा एवं अंकुर कुमार, पूजा मौर्य,खुशबू कुमारी, गौरव टण्डन, मंसाराम वर्मा व शशि कुमार उपस्थित रहे!

In