युवा कांग्रेस आजमगढ़ ने किया वृक्षारोपण, बढ़ाया स्वच्छ आजमगढ़ का संकल्प

0
6

आजमगढ़, 9 अगस्त 2024: युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हरिओम उपाध्याय ने आज युवा कांग्रेस के स्थापना दिवस पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बढ़ते तापमान और प्रदूषण से निपटने के लिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाना है।

हरिओम उपाध्याय ने कहा कि पिछले दो महीनों में बढ़ते तापमान और प्रदूषण ने चिंता बढ़ा दी है। टेक्नोलॉजी के बावजूद, वृक्षारोपण ही प्रदूषण कम करने का सबसे कारगर तरीका है। उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस ने आज से वृक्षारोपण अभियान शुरू किया है और यह अभियान जारी रहेगा।

उन्होंने सभी युवाओं, छात्रों और काम करने वालों से अपील की कि वे इस अभियान में शामिल हों और अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं। उनका मानना है कि इस अभियान से आने वाले 2-4 सालों में तापमान और प्रदूषण में कमी आएगी और आजमगढ़ को फिर से स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सकेगा।
Reporting by Dr.S.K.Sharma Azamgarh

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

11 + twenty =