पोखरे में डूबने से युवक की हुई मौत

0
52

गाजीपुर/जनपद के जमानिया तहसील अंतर्गत तारबांध गाँव में पोखरे में डूबने से युवक की हुई मौत। आपको बताते चलें कि गहरे पोखरे में डूबने से गाँव के ही रहने वाले 16 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक मृत युवक की पहचान गांव के रहने वाले आशीष कुमार उर्फ कल्लू पुत्र संतोष कुमार सिंह के रूप में हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवक प्रतिदिन की तरह करीब 12 बजे घर से खाना खाकर दो मित्रों के साथ घूमने निकला और पोखरे के पास मित्रों के साथ पहुंचा जहां आशीष को नहाने का मन किया और वह नहाने चला गया अचानक नहाते समय आशीष डूबने लगा तब उसके दोनों मित्रों के चिल्लाने पर, स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में युवक को पोखरे से निकाला और तत्काल स्वास्थ्य विभाग जमानिया लेकर गए जहां प्रभारी डॉक्टर रवि रंजन द्वारा चिकित्सा उपरांत युवक को मृत घोषित कर दिया मृतक आशीष कुमार उर्फ कल्लू अपने परिवार में इकलौता लड़का था, जो अभी सातवीं कक्षा में पढ़ता था। इस घटना की जानकारी परिवारजन को होने पर परिवार के लोग भी मौके पर पहुँच गए। और शव को देख रोने बीलखने लगे।

जय प्रकाश चंद्रा
ब्यूरो चीफ, के मास न्यूज, गाजीपुर

In