0
48

कादीपुर/ करौदीकला थाना अंतर्गत के गांव हिन्दुआबाद में दिनांक 18/08/2023 को देर शाम को युवक की संधिग्त परिस्थिति में मौत हो गई ।जो कि मृतक युवक का नाम चरणजीत निषाद पुत्र भगेलु निषाद है। जिससे गांव मे मौत की सूचना मिलते ही गांव वालों ने 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दिया जिससे वहां पर सुचना मिलते ही वहा पर मौके पर पी आर बी 112 व एम्बुलेंस 108 पहुंची जिससे उनके परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कादीपुर लें कर गये ।जहां पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया | उसके बाद मृत युवक की डेड बाडी को लेकर वापिस घर लेकर आया। उसके बाद सुबह करौदीकला थाने में उसकी पत्नी के द्वारा तहरीर दी गईं। उसके बाद थाना अध्यक्ष मो० अकरम खान को मृतक की पत्नी की तहरीर पर थाना अध्यक्ष ने मय अपने पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मृतक युवक की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी शुरू कर दि। जहां पर ग्रामीणों का कहना है कि गांव के ही कुछ लोगो के साथ देर शाम मृतक युवक शराब पी रहा था।| जिसके कारण युवक की मौत हुईं है। इसकी जानकारी मिलते ही थाना अध्यक्ष मो० अकरम खान ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा। जिससे डेड बॉडी को पोस्ट मार्टम के लिए भेज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिए हैं।

के मास न्यूज पत्रकार अशोक कुमार कादीपुर

In