अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से युवक की हुई मौत

0
41

जलालपुर/जौनपुर

स्थानीय क्षेत्र के वाराणसी लखनऊ रेल प्रखंड मार्ग पर शुक्रवार की देर शाम को एक अज्ञात ट्रेन की चपेट में आ जाने से एक युवक की मौत हो गई। आपको बताते चलें अजय चौहान उम्र 21वर्ष पुत्र राहचंद चौहान निवासी ग्राम हौज मुरारपुर अपने घर से खेत की तरफ़ शौच करने के लिए गये थे ।कि वह शौच कर के अपने घर के लिए रेलवे लाइन को पार कर रहे थे।कि वाराणसी से जौनपुर कि तरफ़ आ रही किसी अज्ञात ट्रेन की चपेट में आ जाने से उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। शाम को उधर गुजर रहे जब ग्रामीणों की नजर पहुंची तो वह शोर मचाना शुरू कर दिये । देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। तुरंत ग्रामीणों ने घटना की की सुचना स्थानीय थाने पर दी । सुचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने ‌शव को कब्जे में ले लिया। वहीं आपको बता दें कि मृतक अजय चौहान चार भाई यों में तीसरे स्थान पर थे। जिनके तीन मासुम बच्चे हैं। पिता के मृत्यु के बाद तीन बच्चों के सर से पिता की साया उठ जाने के बाद बच्चों के लालन व पोषण में पहाड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। वहीं मृतक की पत्नी अंजू चौहान का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। तो वहीं मृतक के मां करुणामई इन्द्रावती देवी के उनके आंखों का तारा चले जाने के बाद मोनो उनका जैसे संसार खत्म हो गई। वहीं इस की खबर सुनते ही पुरे परिवार में कोहराम मच गया। तो वहीं इस घटना को लेकर गांव के लोगों का चुल्हा तक नहीं जरा ।

सब ब्यूरो संजय कुमार जौनपुर की रिपोर्ट

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

seventeen − 13 =