बिहार पुलिस कस्‍टडी में युवक की मौत,ग़ुस्साए लोगों ने थाना फूँका और पुलिसकर्मी को भी पिटा

0
225

बिहार (Bihar) के पश्चिम चंपारन क्षेत्र के बेतिया (Bettiah) जिले के बलथर पुलिस स्‍टेशन (Balther Police Station ) में शनिवार को गुस्‍साई भीड़ ने पुलिस थाना को फूंक दिया, कई वाहनों को जला दिया और पुलिसकर्मियों को दौड़ा- दौड़ाकर पीटा. यह तब हुआ, जब एक युवक की पुलिस थाना में हिरासत में मौत (custodial death) हो गई।आरोप है कि बेतिया में एक युवक होली पर डीजे बता रहा था, तभी पुलिस वहां पहुंची और उसे पकड़कर थाना ले गई और उसकी जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद युवक की मौत हो गई. इसके बाद जब लोगों को पता तो भीड़ ने थाना घेर लिया और उसे आग के हवाले कर दिया. वहां पुलिस के कुछ वाहनों को भी जला दिया. गुस्‍साई भीड़ नेपुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया और उन्‍हें दौड़ा- दौड़ाकर पीटा.

In