ज़ेडएफएम फाउन्डेशन शुरू करेगा गरीबों हेतू दस रुपये भरपेट भोजन

0
75

शाहगंज(जौनपुर)

समाजिक और रचनात्मक संस्था जेड एफ एम फाउन्डेशन जल्द ही दस रुपये में गरीबों और जरूरतमंदों हेतू भरपेट भोजन कार्यक्रम जो निरन्तर चलता रहेगा।

उक्त आशय की की जानकारी संस्था के संस्थापक शाहगंज(जौनपुर)अध्यक्ष ज़ीशान अहमद खान ने दूरभाष के माध्यम से दी।
श्री खान ने कहा की जौनपुर जनपद के शाहगंज और आज़मगढ़ जनपद के फूलपुर में एक एक होटल खोला जाएगा जिसमे कोई भी जरूरतमंद मात्र दस रुपये भर पेट भोजन कर सकता है।दस रुपये के अतिरिक्त कोई भी किसी भी तरह का और कोई शुल्क नही लिया जाएगा।
बतातें चलें समाजिक संस्था ज़ेडएफ एम फाउन्डेशन के कार्यकर्ताओं ने अध्यक्ष के निर्देशन में कई बड़े बड़े समाजिक कार्य किये हैं जैसे गरीब बेटी शादी में मदद, असहायों के रोजगार हेतू रोजगार की व्यवस्था,पानी हेतू हैण्डपम्प लगवाना, ठंडी के मौसम में कम्बल वितरण कराना, त्योहारों पर गरीबों और जरूरतमन्दों को त्योहार मनाने हेतू खाद्य सामग्री की व्यवस्था करना आदि।
संस्था के दस रुपये भर पेट भोजन कार्यक्रम की लोग भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे हैं।

In